नवाबगंज: किसानपथ जबरीकला बस स्टॉप से पुलिस ने 1 चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान, 1 सब्बल व 1 तमंचा बरामद
थाना देवा पुलिस ने मंगलवार करीब 5:10 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस टीम द्वारा विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी धनराजपुर मोड़ थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को किसानपथ जबरीकला बस स्टाप से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 02 जोड़ी पायल, नाक की एक कील व घटना में प्रयुक्त एक सब्बल बरामद किया गया।