एकमा: एकमा में सड़क हादसे में अज्ञात साइकिल सवार की मौत, चालक फरार
Ekma, Saran | Oct 12, 2025 एकमा थाना क्षेत्र के एकमा महाराजगंज मुख्य मार्ग पर आमदाढ़ी ढाला के पास शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन के ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने तुरंत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रविवार की शाम 6:00 बजे तक नहीं हो सकी है।