धोरैया: गादीचक, बलमचक, उरकुसिया और फत्तूचक में बने चेक पोस्ट का बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
Dhuraiya, Banka | Oct 22, 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट का जायजा बुधवार की शाम करीब 6 बजे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से लिया. इस दौरान गादीचक, बलमचक ,उरकुसिया तथा फत्तूचक में बनाए गए चेक पोस्ट का जायजा लिया गया. इस दौरान प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.