भोपाल के लाल कोठी इलाके में गाय की बछिया का कटा हुआ सर मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी। भोपाल बजरंग दल गो रक्षक के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे लाल कोठी इलाके में गाय की बछिया के कटे हुए सर पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बजरंग दल मौके पर पहुंची। जहां कटे हुए सर को बरामद कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस जांच में जुटी है