कहरा: सदर अस्पताल में गार्ड ने चोर समझकर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर किया बुरी तरह घायल
सहरसा सदर अस्पताल में एक व्यक्ति को चोर समझकर अस्पताल के गार्ड ने बुरी तरह पीट दिया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच के बाद चोरी की घटना से इनकार किया है। घायल की पहचान सहरसा के वार्ड 13 संजय पार्क के समीप रहने वाले 40 वर्षीय बिजली राउत के रूप में हुई।