फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला टीला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है 11 नवम्बर को पडोसी ने कहासूनी को लेकर उसको इतना पीटा कि उसकी कमर कि हड्डी टूट गयी। शनिवार कि दोपहर करीव 12 सीओ सिटी के आदेश पर थाना दक्षिण में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर आगे कि कार्यवाही में जुट गयी है।