जौरा: जौरा एसडीएम शुभम शर्मा ने किया बघेल स्कूल का औचक निरीक्षण, छात्र नदारद मिले
Joura, Morena | Nov 21, 2025 जौरा एसडीएम शुभम शर्मा ने पहाड़गढ़ ब्लॉक के बघेल स्कूल का किया औचक निरीक्षण छात्र मिले नदारत। जानकारी के अनुसार बता दें कि एसडीएम शुभम शर्मा बघेल स्कूल में पहुंचे तो वहां के प्राचार्य छात्रों के नदारत होने का कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया तो उन्होंने जिला कार्यालय के लिए कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखने की बात जौरा एसडीएम शुभम शर्मा ने कही।