दतिया: ग्राम चिरुला के पास दो बाइकों की टक्कर में दंपति घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
Datia, Datia | Nov 10, 2025 ग्राम चिरुला के पास रविवार रात्रि में 02 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर घायल दम्पति का उपचार किया गया। रविवार रात्रि में 09 बजे बड़ोंन कलां निवासी घायल हरि सिंह यादव ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ जन्मदिन केकार्यक्रम में झाँसी जा रहा था।