आत्मा राम पचेडा थाना डौंडी निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव के करूणा पटेल के जमीन में पिछले वर्ष ईटा बनाकर सुरक्षा के दृष्टि से ईटा को रखा था, रखे ईट को मैं भटठा से निकालकर उसी खेत में अलग रखा था, जिसे मैं कुबेर सिंह मरार को क्यो बोर के पानी को खेत में डाले हो बोलने पर कुबेर सिंह मरार के द्वारा मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कहते हुए मारपीट की