खिरकिया: खिरकिया नगर परिषद में फिर विवाद, भाजपा पार्षदों ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
Khirkiya, Harda | Oct 14, 2025 खिरकिया मंगलवार को 1 बजे नगर परिषद खिरकिया में कार्यप्रणाली को लेकर फिर से विवाद गहरा गया है। भाजपा समर्थित पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा पर भेदभाव और निष्क्रियता के गंभीर आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि तीन साल दो माह के कार्यकाल में वार्डों में न तो मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ, न ही प्रस्तावित कार्य पूरे हुए हैं।