सिमडेगा: छठ पूजा की तैयारी को लेकर डीसी और एसपी ने गरजा शंख नदी संगम तट छठ घाट का किया निरीक्षण
आगामी छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को शाम 4:00 बजे डीसी कंचन सिंह एसपी एम अर्शी के द्वारा गरजा स्थित शंख नदी छठ घाट का निरीक्षण किया ।संगम तट होने की वजह से यहां पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ में उमड़ती है ।डीसी तथा एसपी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था साफ-सफाई आदि सभी चीजों को लेकर समिति से जानकारी हासिल की।