बिलासपुर सदर: दोनों आरोपियों से अमृतसर में अन्य नेटवर्क का पता लगाया जाएगा
पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टे (हेरोइन) के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह चिट्टा अमृतसर क्षेत्र से सप्लाई हुआ।