मनासा: साड़िया के पास कुएं में मिला 33 वर्षीय व्यक्ति का शव, हाथ-पैर बंधे, हत्या की आशंका, मनासा पुलिस जांच में जुटी
Manasa, Neemuch | Nov 28, 2025 शुक्रवार सुबह ग्राम साड़िया में 4 दिन से लापता एक 33 साल के व्यक्ति का शव गांव के ही एक कुएं मे तैरता मिला है जिसके हाथ पैरों मे रस्सी से पत्थर बंधे हुए थे.परिजनों ने सोची समझी साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है.सूचना पर मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.जिला अस्पताल में पैनल से मृतक का पीएम किया गया