बंजरिया: घोरमड़वा में दुधौरा नदी के टूटे बांध की एक जगह मरम्मत का कार्य शनिवार को दूसरे दिन भी जारी
घोरमड़वा में दुधौरा नदी के टूटे बांध की मरम्मत का कार्य एक जगह पर शनिवार दूसरे दिन भी जारी। पब्लिक एप्प की टीम जब चार बजे पहुंची तो मजदूर बोरे में मिट्टी भरकर बांध मरम्मत कर रहे थे। मजदूरो ने बताया की बांध पर केवल मार्ग बनाया जा रहा है। फोन पर पीआरएस निर्भय कुमार ने कहा कि टूटे स्थलों पर भारी गढ्ढा बन गया है,जिसमें काफी मिट्टी की आवश्यकता पड़ेगी, अभी मुश्किल।