ज्वालापुर कोतवाली पर स्थानीय लोग क्षेत्र में घूम रही नाबालिग मूकबधिर लड़की को लेकर पहुंचे। मूकबधिर होने के चलते लड़की अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से ज्वालापुर पुलिस ने आसपास के इलाकों में संपर्क किया। काफी मशक्कत के बाद देहरादून से नाबालिग लड़की के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया और उन्हें नाबालिग को सौंपा।