कस्बा: कस्बा विधानसभा क्षेत्र से इरफान आलम को महागठबंधन से मिला टिकट: कांग्रेस
Kasba, Purnia | Oct 18, 2025 कांग्रेस विधायक अफाक आलम का टिकट काटकर कस्बा विधानसभा से कस्बा के पूर्व प्रमुख इरफान आलम को प्रत्याशी बनाया गया है। टिकट मिलने पर उन्होंने आज दिन करीब 3 बजे बिहार में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश राम प्रभारी कृष्ण अल्वारु सीएलपी लीडर शकील अहमद खान के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।