सुनेल: केसरपुरा और वजीरपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
Sunel, Jhalawar | Oct 29, 2025 ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पिड़ावा रचना वैष्णव के मार्गदर्शन में अधिकार मित्र द्वारा बुधवार दोपहर 3 बजे केसरपुरा व वजीरपुरा के राजकीय विद्यालय में विधिक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों,नालसा लीगल सर्विसेज टू सीनियर सिटीजन योजना 2016 व नालसा संवाद योजना 2025 आदि योजनाओं की जानकारी दी