भांडेर: मिट्टी डालने के विवाद में दबंगों ने युवक से की मारपीट, सरसई थाने में मामला दर्ज, ग्राम प्यावल का मामला
Bhander, Datia | Sep 28, 2025 सरसई थाना क्षेत्र के ग्राम प्यावल में मिट्टी डालने के विवाद दबंगो का कहर देखनो को मिला है। दबंगो ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। युवक की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह घर के बाहर मिट्टी डाल रहा था। जिसको लेकर घायल युवक ने सरसई थाने पहुँचकर आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है।