ग्राम पंचायत उटेकाटा में डैम घोटाला 4 डैमों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, सरपंच पर कार्रवाई क्यों नहीं?सौसर क्षेत्र के ग्राम उटेकाटा में चार स्टाफ डैम निर्माण के नाम पर लाखों रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में दो डैम तो अस्तित्व में ही नहीं मिले, फिर भी पूरी राशि आहरित कर ली गई। दो बार जांच में भ्रष्टाचार पकड़े जाने के बावजूद सरपंच पर आज तक कोई