नवाबगंज: खाद्य विभाग ने त्यौहारी सीजन में मिठाईयों के नमूने भरे, 1 क्विंटल खराब मिठाई कराई नष्ट
एफएसडीए की टीम ने कई दुकानो से मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। रिठौरा के गांव आसपुर गौटिया में शेर खां के यहां मिठाइयां बनाई जा रही थीं। फूड इंस्पेक्टर पीके राय ने वहां का निरीक्षण किया। मौके से करीब एक क्विंटल खराब मिठाई बरामद कर नष्ट कराई। अन्य मिठाइयों के नमूने लिए। पास में मोहम्मद इदरीश के यहां से रसगुल्ले के सैंपल लिए।