कुंभराज थाना के बरखेड़ा गांव में खेत में मवेशी चराने से मना करने पर फरियादी शिवराज मीना उम्र 60 साल ने गांव के 3 लोगो मारपीट की बचाने आए बेटे संदेश मीना भी मारपीट का आरोप लगाया। जांच अधिकारी ASI तुलाराम जाटव ने 20 दिसंबर को कहा, 7 दिसंबर की घटना है 18 दिसंबर को अस्पताल से एक्स-रे रिपोर्ट में संदेश मीना की उंगली में फैक्चर आने पर अब धारा इजाफा की गई है।