डोभी: अमारुत: बहेरा पुलिस ने एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Dobhi, Gaya | Oct 6, 2025 बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमारूत से बहेरा पुलिस ने एक एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेजा है। इस मामले की पुष्टि सोमवार की दोपहर 2 बजे बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन ने किया है। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति की अमारूत निवासी राजू यादव बताया है।