सादाबाद: सादाबाद के बाजार में ठगों ने असली सोने के कुंडल बताकर एक व्यक्ति को पीतल थमाए
सादाबाद थाना क्षेत्र के नगला ब्राह्मण का एक व्यक्ति सादाबाद के बाजार में खरीदारी करने आया था। तभी दो ठगों ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा कर पीतल के कुंडलों को सोने का बताते हुए उससे हजारों रुपए की ठगी कर ली। जब वह उन कुंडलों को घर लेकर पहुंचा तो वहां जाकर खुलासा हुआ की कुंडल सोने के नहीं पीतल के हैं, जिसके बाद व्यक्ति के द्वारा अपना माथा पकड़ लिया गया।