घोरावल: थूबिया कला गांव में बच्चों को टीका लगवाने जा रही युवती सड़क पर गिरी, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के थूबिया कला गांव में रविवार की दोपहर 1 बजे बच्चों को टीका लगवाने के लिए जा रही एक युवती अचानक सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थूबिया कला गांव निवासी सविता पुत्री शिव प्रसाद पड़ोस की भाभी के साथ बच्चों को टीका लगवाने के लिए गांव स्थित एक स्कूल पर जा रही थी जैसे ही घर से 500 मीटर दूर गई अचानक वह सड़क पर गिर गई ।