घोरावल: मुंगेरी माइनर पर लगे जिओ टावर पर गिरी आकाशीय बिजली, 50 से अधिक गांव की नेटवर्क व्यवस्था हुई ध्वस्त
घोरावल ब्लाक क्षेत्र के मुंगेरी माइनर पर लगे जिओ टावर पर गुरुवार की शाम 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से टावर की मशीनरी जल गई जिससे 50 से अधिक गांव में नेटवर्क व्यवस्था ध्वस्त हो गई है शुक्रवार की सुबह 10 बजे मिली जानकारी के मुताबिक टावर से संबंधित कर्मचारी मशीनरी के मरम्मत कार्य में लगे हुए है ताकि जल्द से जल्द नेटवर्क चालू किया जा सके ।