आमला: मोवाड गांव में शराब के खिलाफ आदिवासी महिलाओं ने खोला मोर्चा, नशा मुक्ति अभियान जारी
Amla, Betul | Oct 16, 2025 आमला तहसील में 16 अक्टूबर को 6 बजे करीब मोवाड गांव में महिलाओं ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पति और युवाओं के शराब की लत से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने एक समूह बनाया है. नशा मुक्ति अभियान को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है।पिछले एक महीने से महिलाए हाथो में लाठिया लेकर हर शाम की सड़कों पर उतर आती है।महिलाए शाम को गश्त देकर शराब नहीं बेचने देंगे।