कल्पा: रिकांगपिओ अस्पताल से जिलाधीश अमित कुमार शर्मा ने किन्नौर की भाबा वैली के लिए एंबुलेंस रवाना की
Kalpa, Kinnaur | Sep 25, 2025 वीरवार को जिला किन्नौर चिकित्सा अधिकारी राकेश नेगी की उपस्थिति में जिलाधीश अमित कुमार शर्मा ने किन्नौर की भाबा वैली के लिए एंबुलेंस सेवा को रवाना किया। जिलाधीश अमित कुमार शर्मा ने बताया कि भावा वैली NH 5 से दूर हाइट में होने के कारण वहां के लोगों की डिमांड थी कि एंबुलेंस दी जाए। उन्होंने कहा कि आज भावा वैली को एंबुलेंस की सौगात दी जा रही है।