लाडनूं: लेनिन ग्राम में विषाक्त पदार्थ के सेवन से पति-पत्नी की मौत, परिजनों ने भूलवश सेवन की बात कही, पुलिस ने शुरू की जांच
Ladnu, Nagaur | Oct 4, 2025 लाडनूं उपखंड के लेनिन ग्राम में विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक दंपति की मौत हो गई। परिजन इसे भूल बस सेवन की बात कहते नजर आए लेकिन पुलिस ने संदिग्ध मामला मानकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाया एवं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। विशाल पदार्थ के सेवन से रामदेव एवं उनकी पत्नी रामि देवी की मौत हो गयी।