जमुई: लोगाय गांव में जिस महिला ने जीविका सीएम पर अवैध राशि की वसूली का आरोप लगाया, उसी ने जांच टीम के समक्ष किया इनकार
Jamui, Jamui | Oct 5, 2025 लोगाय गांव में जीविका सीएम रीता देवी पर फॉर्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप का जांच डीपीएम के निर्देश पर किया गया। मामले में सीएलएफ पिंटू और सुनीता कुमारी सहित अन्य चार सदस्ययी टीम द्वारा जांच की गई। जांच में पैसा की वसूली करने या अवैध पैसे का डिमांड करने की कोई भी ऐसी बातें सामने नहीं आई हैं। इसकी जानकारी सीएम रीता देवी ने रविवार की शाम 4:00 बजे दी है