भरतपुर: संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने शहरी शिविर का किया अवलोकन, शिविर में 55 लोगों को वितरित किए पट्टे
संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने शहरी शिविर का किया अवलोकन। शहरी सेवा शिविर में विभिन्न योजनाओं के 55 पट्टे वितरित किए गए। नगर निगम कार्यालय ने आयोजित किया गया शिविर। एंकर भरतपुर में संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने नगर निगम कार्यालय में लगे शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। जिसके बाद संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने नगर निगम क्षेत्र में पट्टों के लिए आवेदन के 55 ला