पुलिस थाना बजाज नगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 2005 के प्रकरण में करीब 1 साल से फरार चल रहे हैं स्थाई वारंटी कन्हैयालाल सांसी को किया गिरफ्तार आरोपी कन्हैया लाल सांसी बजाज नगर थाने का है हिस्ट्रीशीटर।आरोपी को पकड़ने में थाना स्पेशल कांस्टेबल रामअवतार 11433 कि अहम व महत्वपूर्ण भूमिका रही आरोपी कन्हैया लाल सांसी पर 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण हे दर्ज।