नाला: जिला परिषद सदस्य वंदना देवी ने मडालो में बिजली ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
Nala, Jamtara | Oct 16, 2025 गुरुवार को अपराह्न करीब 4 बजे नाला प्रखंड अंतर्गत मडा़लो पंचायत के मडा़लो गांव में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य वंदना देवी ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर तथा फीता काटकर किया| मालूम हो कि इस ट्रांसफार्मर के उद्घाटन से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया| जिप सदस्य ने ग्रामीणों की अन्य समस्याएं भी सुनी|