कहरा: सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों और एनएसजी कमांडो के लिए बनाया 'एरॉनगेज' नामक यंत्र
दिलशाद बताते हैं कि इस यंत्र की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे कहीं भी बैठकर ऑपरेट किया जा सकता है मतलब बॉर्डर पर तैनात जवान कई किलोमीटर दूर बैठकर भी उस इलाके पर पूरी निगरानी रख सकते हैं, जहाँ इसे लगाया गया हो, यह सिस्टम लगातार डेटा और वीडियो फीड भेजता रहता है,जो ऑपरेशन के समय सैनिकों के लिए बेहद उपयोगी होता है,