मुज़फ्फरनगर: फिल्मी सीन बना हकीकत, बैरियर तोड़कर थार गाड़ी के टायर फटने के बाद भी बदमाश भागते रहे, वायरल हुआ 'थार चेज़ सीन'
रविवार को फिल्मी अंदाज में पुलिस और बदमाशों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।थार गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की,लेकिन उनका टायर फटने के बाद भी वे गाड़ी भगाते रहे।पुलिस की गाड़ियों ने लगातार पीछा किया और यह पीछा कई किलोमीटर तक चला।जैसे ही बदमाश जंगल की ओर भागे,उनकी थार एक रजवाहे के पुल से टकरा गई।जिसमे मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए