नादौन: त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने पक्का भरो और अन्य क्षेत्रों में एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक
त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने गुरुवार के दिन एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान के तहत पक्का भरो सहित अन्य क्षेत्र में जाकर एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान एचआईवी होने के कारण तथा इसके बचाव के तरीके भी लोगों को बताए गए। बताया गया कि एचआईवी संक्रमित से दूरी ना बनाएं बल्कि उसे इलाज के लिए प्रेरित करें।