दतिया: मरई माता मंदिर के पास लूट मामले में एक आरोपी को सात साल की सजा, एक बरी: जिला न्यायालय का फैसला
Datia, Datia | Jan 9, 2026 ग्राम जौंहार के मरई माता मंदिर के पास युवक से लूट के मामले में अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश राजेश भंडारी की अदालत ने लूट के दोषी पहलवान उर्फ परविंदर रावत को 7 साल की सश्रम जेल और 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है। वहीं, सहआरोपी वीरेंद्र रावत को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।गुरुवार रात्रि में 09 बजे अतिरिक्त लोक अभियोजक ने जानकारी दी।