दतिया नगर: दीपकों की रोशनी से जगमग श्री पीतांबरा पीठ मंदिर, स्कूली बच्चों ने 2100 दीपों से सजाया मंदिर परिसर
श्री पीतांबरा पीठ पर शुक्रवार की रात्रि में को सैकड़ो की संख्या में स्कूल व कोचिंग के बच्चों ने पूरे पीठ परिसर पर 2100 दीपक जलाकर मन्दिरनपरिसर के कोने कोने में रखे। दीपकों से परिसर को सजाने के बाद पूरा परिसर दीपों की रोशनी से जगमग हो गया। शुक्रवार रात्रि में 10 कोचिंग संचालक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्कूल व कोचिंग के बच्चे मंदिर परिसर में दीप जलाते है।