सहसवान: सहसवान सीएचसी पर परिवार नियोजन को लेकर लगाया गया कैंप, दी गई जानकारी
परिवार नियोजन से जुड़े स्वास्थ्य लाभों और आधुनिक विधियों के बारे में महिला काउंसलिंग वर्कर उजमा बी द्वारा जागरूकता बढ़ाने तथा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए परिवार नियोजन शिविर आयोजित किया हैं। ये शिविर गर्भनिरोधक गोलियों, कंडोम, इंजेक्शन, कॉपर-टी, नसबंदी (पुरुष व महिला दोनों) और आपातकालीन गर्भनिरोधक जैसे परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी गयी हैं।