गमेला तालाब के पास अवैध शराब परिवहन को लेकर अरथूना थाना पुलिस ने की कार्रवाई की हे। शनिवार शाम 6:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार अरथुना थाना पुलिस ने अमित शराब परिवहन को लेकर गमेला तालाब के पास भुवनेश्वर पुत्र नानूलाल कांडोर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।