बक्सर: ऑपरेशन सतर्क: आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से 12.960 लीटर शराब बरामद की, तीन गिरफ्तार
Buxar, Buxar | Oct 5, 2025 रेलवे सुरक्षा बल बक्सर द्वारा आगामी त्योहारों की सीजन के दौरान शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन सतर्कर के तहत निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में बड़ी सफलता प्राप्त किया है. मगध एक्सप्रेस ट्रेन के बक्सर स्टेशन से गुजरने के बाद रविवार को 11:20 बजे पूर्वाहन में प्लेटफार्म नंबर एक के नया पुल की सीढी के नीचे संदिग्ध रूप से बैठा हुआ पाया.