महोबा: पसवारा गांव के युवक ने प्रेम विवाह न हो पाने पर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर खाया जहर, हालत गंभीर
Mahoba, Mahoba | Oct 30, 2025 प्रेम विवाह न हो पाने से आहत युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर सल्फास खा लिया। 20 वर्षीय संतोष ने वीडियो में कहा— “बाबू, इस जन्म में नहीं, अगले जन्म में मिल जाऊंगा।” उसने सल्फास की गोलियां शराब के साथ निगलते हुए वीडियो अपलोड किया। वीडियो वायरल होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।