रामगढ़: रजरप्पा हेटगढ़ा में उत्पाद विभाग की छापेमारी, अवैध विदेशी शराब बरामद, आरोपी फरार, एफआईआर दर्ज
रजरप्पा हेटगढा स्थित गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान अवैध शराब बरामद किया, बता दें कि रजरप्पा मंदिर क्षेत्र अंतर्गत हेटगढ़ा निवासी छोटू पोद्दार के दुकान में उत्पाद छापामारी की गई। जहां से विभिन्न ब्रांड (BP, RS, B7, No 1) के कुल 46 बोतल अवैध नकली शराब कुल 17.25 लीटर सहित 43 पीस विभिन्न ब्रांड के ढक्कन एवं 43 पीस होलोग्र