भीलवाड़ा: राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से लंबित 13,161 और मुकदमा पूर्व के 1,90,499 प्रकरण निपटे
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देेशानुसार आज वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य सभी प्रकृति के दीवानी, फौजदारी , पारिवारिक, एमएसीटी, चैक अनादरण श्रम, बैंक रिकवरी , उपभोक्ता व राजस्व के मामले रखे गये।