कवर्धा: बंगाल में ममता बैनर्जी ने दुर्गा पूजा को दुर्गा कार्निवाल में बदला, सत्ता के लिए घुसपैठ कराने का आरोप - विजय, DCM
शनिवार कि शाम 07:30 बजे के करीब डिप्टी सीएम व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने एक वीडियो जारी कर अपने उद्बोधन में बंगाल को लेकर कहा कि बंगाल में सत्ता की भूख में ममता बैनर्जी ने दुर्गा पूजा को दुर्गा कार्निवाल कर दिया। सत्ता कि भूख घुसपैठ कराये, संस्कृति और सभ्यता को नाश करना चाहे ऐसा नहीं चलेगा।