जयनगर: भाकपा अंचल परिषद जयनगर की बैठक में भ्रष्टाचार पर सवाल, 11 नवंबर को आंदोलन का ऐलान
भाकपा अंचल परिषद जयनगर की बैठक में भ्रष्टाचार पर उठे सवाल, 11 नवंबर को आंदोलन का ऐलान भाकपा अंचल परिषद जयनगर की बैठक मंगलवार को सांस्कृतिक भवन, जयनगर में कामरेड महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत जिला सचिव द्वारा शोक प्रस्ताव से हुई, जिसमें कांग्रेस नेता नागेश्वर दास के पिता बैजनाथ दास के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही ध