आमला तहसील मे 5 जनवरी कों 1 बजे करीब जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आमला के आधा दर्जन होटल व नास्ता सेंटरों पर निरिक्षण किया है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया जिला कलेक्टर व आमला एसडीएम के निर्देश पर आमला के शारदा स्वीट्स और स्वादिष्ट नास्ता सेंटरों व विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानो का निरिक्षण कर उनके पास कुल 5 नमूने संग्राहिट किए है. जांच के लिए भेजे जा रहे है।