मेजा: बंधवा गांव की महिला ने बेटे की मजदूरी न मिलने पर पुलिस से लगाई गुहार
मेज़ा के बंधवा गांव की जौखनी देवी ने रविवार लगभग 02 बजे बताया कि मजदूरी का भुगतान नकर नेकी शिकायत की है। उनका कहना है कि गांव के रमाकांत गुप्ता उनके बेटे राहुल सोनकर को महाराष्ट्र ले गए थे, जहाँ वह फल की दुकान पर तीन महीने तक काम करता रहा। तय 21,000 रुपये मजदूरी में से केवल 2,000 रुपये दिए गए।राहुल के घर लौटने के बाद बाकी मजदूरी देने से इंकार कर दिया।