कोचस प्रखंड क्षेत्र एवं भानस थाना क्षेत्र के पिठवैया गांव में पुलिस के द्वारा हत्या के आरोपी अमन कुमार के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। इस दौरान पुलिस ढोल बाजे के साथ गांव में पहुंची तथा आरोपी की तलाश तेज कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी पर 17 नवंबर को दिनारा निवासी सुधीर कुमार की कुंड गांव के पास चौसा नहर के हंसरी डिहरा पुल गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।