तमकुही राज: प्रधान संघ ने तमकुहीराज सीओ को सौंपा पत्रक, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर 3 दिन बाद एसपी कार्यालय का करेंगे घेराव
तमकुहीराज ब्लॉक के ग्राम प्रधान संघ ने हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। संघ ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीओ तमकुहीराज को एक ज्ञापन सौंपा। यह मामला ग्राम पंचायत गोसाई पट्टी के प्रधान शम्भू यादव के भाई भोला यादव की 10 अक्टूबर को हुई हत्या से जुड़ा है, जिसके मुख्य आरोपी घटना के पांच दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं।