मंडला: सिंहवाहनी वार्ड में प्रतिमा पूर्ण करने में दिन-रात जुटे मूर्तिकार, बारिश से कार्य प्रभावित
Mandla, Mandla | Sep 18, 2025 शारदीय नवरात्रि की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष हैं। सिंहवाहिनी वार्ड सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में शिल्पकार मां जगदम्बा सहित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को तीन बजे भी मुर्तिकार अपने कार्य में जुटे रहे। शिल्पकारों ने करीब चार माह पहले से प्रतिमाओं का निर्माण शुरू किया था, ताकि समय पर मूर्तियां उपलब्ध हो सकें।